Sabudana Khichdi | साबूदाना खिचड़ी
sabudana khichdi is a Indian fasting food. Sabudana khichdi is very easy to make. sabudana khichadi is made from sago,peanut,potato,green chilli,cumin seed and salt. You can eat curd with sabudana khichdi.
Ingredients
- Sago - 1 cup,
- Roasted peanut - 1/2 cup,
- oil - 3 Tbsp,
- cumin seed - 1 Tsp,
- peanut - 1 Tbsp,
- chopped green chilli - 6 spicy,
- chopped Potato - 1 medium,
- water-1 cup,
- water - 2 Tbsp,
- salt,
Method
- Firstly take bowl add sago and water in it socked for 6 hours.
- Then After 6 hours sago is completely soaked.
- After that Take kadhai add oil in it, when oil is heated then add cumin seed,peanut, chopped green chillies and chopped potato saute well.
- And take lid on kadhai for 5 minutes then add socked sabudana in it ( you are soaked 1 cup sabudana after that sabudana get double).
- Mix well and keep lid on it for 5 minutes on low gas flame.
- Then,take mixer jar add roasted peanut in it,grind and make a peanut powder.
- This peanut powder add in kadhai and mix all the ingredients,then add salt and water again mix well and keep lid for 5 minutes.
- After that sabudana khichdi ready for serve.
सामग्री
- साबूदाना - 1 कप,
- भुनी हुई मूंगफली - 1/2 कप,
- तेल - 3 बड़े चम्मच,
- जीरा - 1 छोटा चम्मच,
- मूंगफली - 1 बड़ा चम्मच,
- कटी हुई हरी मिर्च - 6 तीखी,
- कटा हुआ आलू - 1 मध्यम,
- पानी-1 कप,
- पानी - 2 बड़े चम्मच,
- नमक,
तरीका
- सबसे पहले प्याले में साबूदाना और पानी डालकर 6 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए.
- फिर 6 घंटे के बाद साबूदाना पूरी तरह से भीग जाता है.
- उसके बाद कढ़ाई में तेल डालिये, तेल गरम होने पर जीरा, मूंगफली, कटी हुई हरी मिर्च और कटा हुआ आलू डालकर अच्छी तरह से भून लीजिये.
- और कढ़ाई पर 5 मिनिट के लिये ढक्कन लगा दीजिये, फिर उसमे साबूदाना डाल दीजिये (आप 1 कप साबूदाना भीगे हुये हैं उसके बाद साबूदाना दुगना हो जायेगा).
- अच्छी तरह मिला लें और धीमी गैस पर 5 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर रख दें।
- फिर मिक्सर जार में इसमें भुनी हुई मूंगफली डालकर पीस लीजिए और मूंगफली का पाउडर बना लीजिए.
- मूंगफली का यह पाउडर कढ़ाई में डालिये और सारी सामग्री मिला दीजिये, फिर नमक और पानी डाल कर अच्छी तरह मिलाइये और 5 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.
- उसके बाद साबूदाने की खिचड़ी परोसने के लिए तैयार है.
Comments
Post a Comment